Beautiful architecture building exterior in Kuala Lumpur city in Malaysia for travel
साल 2025 में खोजी पत्रकारिता का वैश्विक सम्मेलन GIJC25 मलेशिया में होगा
दुनिया के खोजी पत्रकारों का सबसे बड़ा जमावड़ा वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन (GIJC25) अगले साल के अंत में मलेशिया की राजधानी कुआलालमपुर में आयोजित किया जाएगा।
ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क (GIJN) इस वैश्विक कांफ्रेंस जीआईजेसी25 के लिए स्थानीय सह-मेजबान के रूप में मलेशियाकिनी के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित है। मलेशियाकिनी 1999 में बनाई गई एक स्वतंत्र ऑनलाइन समाचार संस्था है, जिसे मीडिया परिदृश्य में योगदान, प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता और गहन रिपोर्टिंग के लिए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।
वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन खोजी पत्रकारों और संपादकों की दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय सभा है और GIJC25 इसका 14वां संस्करण होगा। सम्मेलन में पत्रकारिता में उपयोग किए जाने वाले नवीनतम जांच उपकरणों और तकनीकों, अत्याधुनिक कार्यशालाओं और व्यापक नेटवर्किंग और विचार-मंथन सत्रों आयोजन किया जायेगा। मलेशिया में सम्मेलन की तारीखों और नियत स्थान की घोषणा इस वर्ष के अंत में की जाएगी।
यह पहली बार है जब GIJN एशिया में अपना वैश्विक सम्मेलन आयोजित करेगा। इसने पहले मनीला (2014), काठमांडू (2016) और सियोल (2018) में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए गये थे।
ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के अध्यक्ष ब्रैंट ह्यूस्टन ने कहा, “हम मलेशियाकिनी के साथ एशिया में एक पूर्ण वैश्विक सम्मेलन आयोजित करके बेहद खुश हैं जो दुनिया भर के पत्रकारों को आकर्षित करेगा।” “यह हमारे वैश्विक मिशन के लिए महत्वपूर्ण है कि हम मलेशिया में अपने सहयोगियों के साथ प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करने के लिए काम करें जो एक ऐसे युग में खोजी रिपोर्टिंग के लिए महत्वपूर्ण होंगे जो पत्रकारिता के अभ्यास के लिए कई गंभीर चुनौतियां पेश करता है।”
मलेशियाकिनी के सह-संस्थापक प्रेमेश चंद्रन ने कहा, “खोजी पत्रकारिता ने भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को उजागर किया है, जिससे मलेशिया में बहुत बदलाव आया है।” “पिछले 25 वर्षों से, मलेशियाकिनी की रिपोर्टिंग सत्ता के सामने सच बोलती है, और हमें उसी यात्रा को साझा करने वाले दुनिया के सबसे बड़े पत्रकारिता समुदाय की मेजबानी करने में खुशी हो रही है। मलेशिया एक बहुसांस्कृतिक देश है। यहाँ कुछ दिन रुकने और घूमने के लिए हम सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हैं!
“हम मलेशियाकिनी के साथ साझेदारी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं, और एशिया में अपना पहला वैश्विक सम्मेलन आयोजित करने के लिए उत्साहित हैं। हम मलेशिया में अपनी 2025 की वैश्विक सभा में दुनिया भर के पत्रकारों के बीच ज्ञान साझा करने और नेटवर्किंग की सुविधा प्रदान करने की आशा कर रहे हैं। जीआईजेएन की कार्यकारी निदेशक एमिलिया डिआज़-स्ट्रक ने कहा। “दुनिया भर में खोजी पत्रकारों की क्षमता को मजबूत करने के जीआईजेएन के मिशन के हिस्से के रूप में, #GIJC25 व्यावहारिक और उन्नत रिपोर्टिंग तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हमारी वैश्विक सम्मेलन परंपरा को जारी रखेगा – जिसे निर्भीक पत्रकारों द्वारा साझा किया गया है जिन्होंने भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को उजागर किया है। यह उस समुदाय का जश्न मनाने का भी एक बड़ा अवसर होगा जो पत्रकारों के सामने बढ़ते खतरों के बावजूद ताकतवर शक्तियों को नियंत्रण में रखता है।”
जीआईजेएन विशेष रूप से GIJC25 को मलेशिया में लाकर प्रसन्न है क्योंकि 2020 में कुआलालंपुर में पहले आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द करना पड़ा था।
ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क के पिछले वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन ब्राजील, डेनमार्क, जर्मनी, नॉर्वे, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन सहित 10 देशों में आयोजित किए गए हैं। यह सम्मेलन हर दो साल में आयोजित किए जाते हैं। हाल ही में जीआईजेसी, स्वीडन में आयोजित किया गया था जहां 2,100 से अधिक प्रतिभागियों की रिकॉर्ड संख्या उपस्थित हुई थी। 130 से अधिक देशों के पत्रकार चार दिनों तक वहाँ इकट्ठे होकर आपस में मिले-जुले।
पिछले वर्षों की तरह, GIJC25 ग्लोबल साउथ और अन्य क्षेत्रों के पत्रकारों को सम्मेलन में लाने के लिए एक मजबूत फ़ेलोशिप कार्यक्रम पेश करेगा। दानकर्ता और सह-प्रायोजक जो पत्रकारिता के इस प्रभावी आयोजन का समर्थन करना चाहते हैं, वे hello@gijn.org पर आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण, फ़ेलोशिप, सत्र प्रस्तावों आदि की नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जीआईजेएन के बुलेटिन की सदस्यता ले सकते हैं।
वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन, पेशे में विविधता को महत्व देता है और उसका समर्थन करता है और जाति, रंग, पंथ, धर्म, लिंग पहचान, यौन अभिविन्यास, राष्ट्रीय मूल, वंश, नागरिकता की स्थिति या विकलांगता की परवाह किए बिना प्रतिभागियों का स्वागत करता है। जीआईजेएन की योजना जीआईजेसी25 में अपने सभी सदस्यों और प्रतिभागियों के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण प्रदान करने की है; यदि आपकी कोई विशिष्ट चिंता या प्रश्न हैं, तो कृपया hello@gijn.org पर हमसे संपर्क करें। जीआईजेएन किसी भी मुद्दे पर फीडबैक लेने और किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए कॉल भी आयोजित करेगा।
मलेशियाकिनी जीआईजेएन का सदस्य है, और मलेशिया में स्थित एक ऑनलाइन समाचार आउटलेट है। इसकी संपादकीय नीतियां और निर्णय इसके संपादकों और पत्रकारों के पूर्ण नियंत्रण में रहते हैं जो सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह ठहराने और उन समाचारों और विचारों को प्रसारित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो मायने रखते हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क 91 देशों में 250 सदस्य गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ, दुनिया के खोजी पत्रकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता है। हमारा स्टाफ प्रतिदिन एक दर्जन भाषाओं में काम करता है, और वॉचडॉग पत्रकारों को सत्ता के दुरुपयोग और जवाबदेही की कमी से निपटने के लिए उपकरण, प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण देता है।