12वीं ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस के लिए फैलोशिप
2021 ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस इस साल 01 से 05 नवंबर के बीच पहली बार ऑनलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी। दो वर्षों में एक बार होने वाली यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस खोजी पत्रकारिता में होने वाले नए परिवर्तनों और नए आयामों पर केंद्रित होगी। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रायोगिक पैनल-डिस्कशन, वर्कशॉप इत्यादि आयोजित किए जाएंगे। फील्ड पर काम कर रहे उत्कृष्ट और चर्चित पत्रकार डाटा एनालिसिस, ऑनलाइन रिसर्च और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने के विषय पर बातचीत करेंगे। जीआईजेएन वर्ष 2001 से अब तक 8000 से ज्यादा रिपोर्टरों को प्रशिक्षित कर चुका है जो अलग-अलग देशों में खोजी पत्रकारिता के माध्यम से उत्कृष्ट पत्रकारिता का झंडा ऊंचा किए हुए हैं।