GIJN Hindi
ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म नेटवर्क खोजी पत्रकारों के संगठनों का अंतर्राष्ट्रीय संघ है। हमारा मुख्य उद्देश्य वाच-डॉग यानि निगरानी की भूमिका निभा रहे इनवेस्टिगेटिव और डेटा जर्नलिज़्म करने वाले पत्रकारों का प्रशिक्षण और उनके बीच जानकारी का सहजता से आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है। हम खोजी पत्रकारिता के उत्कृष्ट संसाधनों, खबरों और अवसरों का वैश्विक केंद्र हैं।