

Image: GIJN
साल 2025 और 2027 के विश्व खोजी पत्रकारिता सम्मेलन GIJC के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
‘ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फेंस’ (Global Investigative Journalism Conference) दुनिया में खोजी पत्रकारों का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन है। प्रत्येक दो साल में आयोजित इस सम्मेलन में अब तक हजारों पत्रकारों को प्रशिक्षण मिला है। इनमें सैकड़ों जांच और सहयोगात्मक परियोजनाएं शुरू हुई हैं। पिछले बीस से अधिक सालों के दौरान खोजी रिपोर्टिंग के वैश्विक प्रसार में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रशिक्षण और नेटवर्किंग पर फोकस के साथ, इस वर्ष GIJC23 में 130 से अधिक देशों के 2100 से अधिक पत्रकारों की उपस्थिति का रिकॉर्ड एक बड़ी संख्या थी।
ऐसे बड़े इवेंट के आयोजन के लिए मेजबानों को गहन योजना बनाकर फण्ड इकट्ठा करने और परिचालन कौशल की आवश्यकता होती है। जीआईजेसी के वक्ताओं और सत्रों के उच्च मानकों, इसके वैश्विक प्रभाव के कारण यह काफी सार्थक प्रयास है। इस कार्यक्रम से आयोजकों की प्रोफ़ाइल और प्रतिष्ठा में भी काफी इजाफा होता है।
इन सम्मेलनों का आयोजन ‘ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क’ ( Global Investigative Journalism Network) द्वारा किया जाता है। इस आयोजन के प्रति बढ़ती रुचि, पैमाने और जटिलता के कारण जीआईजेएन ने पहली बार एक साथ अगले दो सम्मेलनों की मेजबानी के लिए प्रस्ताव आमंत्रित हैं। चौदहवां जीआईजेसी वर्ष 2025 में होगा। पंद्रहवां सम्मेलन वर्ष 2027 में आयोजित किया जाएगा।
संभावित मेज़बानों को जीआईजेएन का सदस्य (GIJN member) होना आवश्यक है। किसी एक देश के सदस्य संगठन मिलकर एक टीम संयुक्त मेज़बान बन सकते हैं।
यदि आपका संगठन अगले दो जीआईजेसी में से किसी एक की मेजबानी करना चाहता है, तो अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2024 है। 2025 और 2027 के सम्मेलन मेजबानों पर निर्णय जीआईजेएन द्वारा अपने निदेशक मंडल के साथ परामर्श के आधार पर किया जाएगा। प्रस्तावों को सार्वजनिक रूप से GIJN.org वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया जाएगा।
जिन संगठनों को GIJC-25 या GIJC-27 की मेजबानी के लिए चुना जाएगा, वे सम्मेलन के वित्तपोषण और आयोजन के लिए जीआईजेएन सचिवालय के साथ मिलकर काम करेंगे। न्यूनतम आठ पृष्ठ में पीडीएफ फॉर्म में विस्तृत प्रस्ताव आमंत्रित हैं। इसमें इन बिंदुओं पर स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए:
- वित्तपोषण रणनीति, जिसमें मेजबान संगठन की फंडिंग और प्रायोजन खोजने की क्षमता शामिल है। जीआईजेसी की औसत लागत साढ़े सात लाख से दस लाख डॉलर या अधिक तक होती है।
- स्थानीय समर्थन पाने में मेजबान संगठन की क्षमता।
- सम्मेलनों के आयोजन में मेजबान संगठन का अनुभव।
- प्रबंधन में मेजबान संगठन का अनुभव।
- सुझाए गए शहर में जीआईजेसी आयोजित करने के लाभ की जानकारी। इसमें पर्यावरण, परिवहन, लॉजिस्टिक, सुरक्षा, वीज़ा मिलने में आसानी और लागत की जानकारी शामिल है।
- सम्मेलन के लिए अनुमानित बजट।
- सम्मेलन के लिए संभावित स्थल (होटल, सम्मेलन केंद्र) का विवरण।
- सम्मेलन के पैनलों, कार्यशालाओं और अन्य कार्यक्रमों का फोकस और संरचना का सुझाव।
- योजना, प्रोग्रामिंग, धन उगाहने और लॉजिस्टिक्स के लिए जीआईजेएन सचिवालय के साथ काम करने की क्षमता।
प्रस्ताव संबंधी दिशानिर्देश
- इस सबमिशन फॉर्म को भरें।
- इस स्प्रेडशीट की एक प्रति बनाएं और एक विस्तृत बजट तैयार करें।
- पीडीएफ प्रारूप में संभावित सम्मेलन स्थल की प्रासंगिक तस्वीरों के साथ सभी जानकारी (एम्बेडेड फॉर्म में प्रस्तुत) तैयार करें।
- प्रस्ताव की जानकारी के साथ बजट स्प्रेडशीट और पीडीएफ दोनों को Securities@gijn.org पर ईमेल करें।
सदस्य संगठन अपने प्रस्ताव तैयार करते हैं तो जीआईजेएन को आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होती है। यदि आपको कोई संदेह है या किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता है तो कृपया secretariat@gijn.org पर संपर्क करें।