ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कान्फ्रेंस 2023 के लिए फैलोशिप
स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क के द्विवार्षिक वैश्विक सम्मेलन (जीआईजेसी 23) में हिस्सा लेने के लिये फैलोशिप की घोषणा कि गई है। सम्मेलन 19 से 22 सितंबर 2023 तक होगा। इसका आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क और मेज़बान लिनिअस विश्वविद्यालय के फ़ोजो मीडिया संस्थान, और स्वीडन के खोजी पत्रकारों के राष्ट्रीय संघ, फ़ोरेनिंगन ग्रेवंडे जर्नलिस्टर द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कान्फ्रेंस 2023 (GIJC23) में 150 से अधिक परिचर्चाएँ, वर्कशॉप और नेटवर्किंग सत्र होंगे। इनमें पत्रकारों के बीच अंतरर्राष्ट्रीय सहयोग, ऑनलाइन खोज से लेकर उन्नत डेटा विश्लेषण जैसे विषय शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन, लोकतंत्र के खतरे, डेटा पत्रकारिता, अपराध और भ्रष्टाचार, शिक्षण और प्रशिक्षण, और सस्टेनेबिलिटी रणनीतियों पर विशेष चर्चाएँ होंगी।
यह सम्मेलन अपने दूरस्थ सहयोगियों के साथ नेटवर्क बनाने और सहयोग करने का अद्भुत अवसर देते हैं। यहां आप खोजी पत्रकारिता की सर्वश्रेष्ठ विधाओं को सीख सकते हैं और कौशल और नवीनतम उपकरणों और तकनीकों के साथ घर लौट सकते हैं।
इस सम्मेलन में विकासशील और संक्रमणकालीन देशों में कार्यरत प्रतिभाशाली खोजी पत्रकारों और वंचित समुदायों के रिपोर्टरों के लिए 150 से अधिक फेलोशिप की पेशकश की जा रही है।
फैलोशिप प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान आवश्यक है। पात्रता की अन्य शर्तें तथा विस्तृत जानकारी इस अंग्रेज़ी लिंक में मौजूद है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी, 2023। सफल प्रतिभागियों को 1 मई, 2023 तक ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
फैलोशिप, वैश्विक सम्मेलन, और GIJN के अन्य अवसरों पर अप-टू-डेट रहने के लिए, आप हमारे ईमेल न्यूज़लेटर, GIJN बुलेटिन की सदस्यता ले सकते हैं।