आलेख

ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कान्फ्रेंस 2023 के लिए फैलोशिप

इस लेख को पढ़ें

स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क के द्विवार्षिक वैश्विक सम्मेलन (जीआईजेसी 23) में हिस्सा लेने के लिये फैलोशिप की घोषणा कि गई है। सम्मेलन 19 से 22 सितंबर 2023 तक होगा। इसका आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क और मेज़बान लिनिअस विश्वविद्यालय के फ़ोजो मीडिया संस्थान, और स्वीडन के खोजी पत्रकारों के राष्ट्रीय संघ, फ़ोरेनिंगन ग्रेवंडे जर्नलिस्टर द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कान्फ्रेंस 2023 (GIJC23) में 150 से अधिक परिचर्चाएँ, वर्कशॉप और नेटवर्किंग सत्र होंगे। इनमें पत्रकारों के बीच अंतरर्राष्ट्रीय सहयोग, ऑनलाइन खोज से लेकर उन्नत डेटा विश्लेषण जैसे विषय शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन, लोकतंत्र के खतरे, डेटा पत्रकारिता, अपराध और भ्रष्टाचार, शिक्षण और प्रशिक्षण, और सस्टेनेबिलिटी रणनीतियों पर विशेष चर्चाएँ होंगी।

यह सम्मेलन अपने दूरस्थ सहयोगियों के साथ नेटवर्क बनाने और सहयोग करने का अद्भुत अवसर देते हैं। यहां आप खोजी पत्रकारिता की सर्वश्रेष्ठ विधाओं को सीख सकते हैं और कौशल और नवीनतम उपकरणों और तकनीकों के साथ घर लौट सकते हैं।

इस सम्मेलन में विकासशील और संक्रमणकालीन देशों में कार्यरत प्रतिभाशाली खोजी पत्रकारों और वंचित समुदायों के रिपोर्टरों के लिए 150 से अधिक फेलोशिप की पेशकश की जा रही है।

फैलोशिप प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान आवश्यक है। पात्रता की अन्य शर्तें तथा विस्तृत जानकारी इस अंग्रेज़ी लिंक में मौजूद है।

आवेदन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी, 2023। सफल प्रतिभागियों को 1 मई, 2023 तक ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

फैलोशिप, वैश्विक सम्मेलन, और GIJN के अन्य अवसरों पर अप-टू-डेट रहने के लिए, आप हमारे ईमेल न्यूज़लेटर, GIJN बुलेटिन की सदस्यता ले सकते हैं।

क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के तहत हमारे लेखों को निःशुल्क, ऑनलाइन या प्रिंट माध्यम में पुनः प्रकाशित किया जा सकता है।

आलेख पुनर्प्रकाशित करें


Material from GIJN’s website is generally available for republication under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International license. Images usually are published under a different license, so we advise you to use alternatives or contact us regarding permission. Here are our full terms for republication. You must credit the author, link to the original story, and name GIJN as the first publisher. For any queries or to send us a courtesy republication note, write to hello@gijn.org.

अगला पढ़ें

GIJC23 Welcome 2

साल 2025 और 2027 के विश्व खोजी पत्रकारिता सम्मेलन GIJC के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

यदि आपका संगठन अगले दो जीआईजेसी में से किसी एक की मेजबानी करना चाहता है, तो अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2024 है। 2025 और 2027 के सम्मेलन मेजबानों पर निर्णय जीआईजेएन द्वारा अपने निदेशक मंडल के साथ परामर्श के आधार पर किया जाएगा। प्रस्तावों को सार्वजनिक रूप से GIJN.org वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया जाएगा।

facial recognition techniques panel GIJC23

चेहरे की पहचान और अन्य तरीक़ों के जरिए खोजी पत्रकारिता

PimEyes में उस व्यक्ति की तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च की गई। इसमें कई परिणाम और लिंक मिले। एक व्यक्ति का नाम भी मिला। संभवतः उसी व्यक्ति की एक अन्य तस्वीर भी मिली। इसके बाद अमेजॅन की Rekognition सर्विस का उपयोग किया गया। इसके जरिए उन दो तस्वीरों के चेहरों की तुलना करके यह पता लगाया गया कि दोनों फोटो वास्तव में एक ही व्यक्ति की है, अथवा नहीं। इसके नतीजे ने 98 प्रतिशत मिलान की पुष्टि की।

रिपोर्टिंग टूल्स और टिप्स

एआई (AI) और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी खोजी पत्रकारिता के लिए कैसे उपयोगी है

स्वीडन में तेरहवीं ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कांफ्रेंस के एक पैनल में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को समझने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए काम करने पर चर्चा हुई। इस पर तीन विशेषज्ञ पत्रकारों ने सुझाव दिए।

जीआईजेएन के स्वीडन में आयोजित सम्मेलन GIJC23 की झलकियां

इन चार वर्षों के दौरान प्रेस की स्वतंत्रता पर खतरों की संख्या और तीव्रता में भी वृद्धि हुई है। इन खतरों ने अब काफी घातक रूप धारण कर लिया है। लेकिन इसकी प्रतिक्रिया भी हुई है। खोजी पत्रकारिता अब पहले से ज्यादा मजबूत और समृद्ध हो चुकी है।