Tag

GIJC23

14 posts

ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म कांफ्रेंस 2023 के रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं

इस वर्ष का सम्मेलन, जीआईजेएन दो स्वीडिश भागीदारों के साथ मिलकर कर रहा है। लिनिअस विश्वविद्यालय में फोजो मीडिया इंस्टीट्यूट और स्वीडन के खोजी पत्रकारों का राष्ट्रीय संघ फ़ोरिनिंगन ग्रेवंडे जर्नलिस्टर इस बार सम्मेलन के मेज़बान हैं।

GIJC23 ग्लोबल शाइनिंग लाइट अवार्ड के लिए प्रविष्टियाँ खुल चुकी हैं

शीर्ष विजेताओं को एक मानद पट्टिका, US$2,500, और पुरस्कार प्राप्त करने के लिए गोथेनबर्ग, स्वीडन तक आने जाने का प्रबंध/खर्चा  किया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कान्फ्रेंस 2023 के लिए फैलोशिप

यह सम्मेलन अपने दूरस्थ सहयोगियों के साथ नेटवर्क बनाने और सहयोग करने का अद्भुत अवसर देते हैं। यहां आप खोजी पत्रकारिता की सर्वश्रेष्ठ विधाओं को सीख सकते हैं और कौशल और नवीनतम उपकरणों और तकनीकों के साथ घर लौट सकते हैं।

जीआईजेएन का अगला वैश्विक सम्मेलन सितम्बर 2023 में स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में होगा

पिछले वर्षों की तरह, जीआईजेसी 2023 ग्लोबल साउथ और अन्य क्षेत्रों के पत्रकारों को सम्मेलन में लाने के लिए एक मजबूत फेलोशिप कार्यक्रम पेश करेगा। जो दाता और सह-प्रायोजक इस उच्च प्रभाव वाले आयोजन में सहयोग करना चाहते हैं, वे आयोजकों से hello@gijn.org पर संपर्क कर सकते हैं।