गाइड
चुनाव कवरेज में इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग पर जीआईजेएन की गाइड
यह गाइड अन्य भाषाओं में पढ़ें
यह गाइड ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क के स्टाफ रिपोर्टर रोवन फिलिप द्वारा लिखी गई है। इसका संपादन निकोलिया अपोस्टोलो, रीड रिचर्डसन और लौरा डिक्सन द्वारा किया गया है। चित्रण मार्सेले लोउ का है। [abcf-grid-gallery-custom-links id=”508933″]
अध्याय
अध्याय गाइड संसाधन
चुनाव कवरेज में इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग पर जीआईजेएन की गाइड: परिचय
चुनावी रिपोर्टिंग के दौरान नए-नए प्रश्नों पर विचार करने के लिए कई प्रकार के वैश्विक और स्थानीय डेटाबेस काफी उपयोगी होते हैं। विभिन्न चीजों के बीच संबंध तलाशने और तथ्यों की जांच करने के लिए यह उत्कृष्ट संसाधन हैं। इस गाइड के आगामी अध्यायों में हम ऐसे कई उपयोगी डेटासेट साझा करेंगे।
अध्याय अध्याय गाइड संसाधन
खोजी पत्रकारों के लिए गाइड: चुनावी रिपोर्टिंग के नए उपकरण- पहला अध्याय
ट्विटर एसएनए टूल निःशुल्क पाने के लिए पत्रकारों को वी-वेरीफाई की उन्नत सुविधाओं के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए पंजीकरण के आसान चरण नीचे दिए गए हैं। आपको इसकी मुफ्त सेवा पाने के लिए किसी न्यूज वेबसाइट या शोध संगठन से जुड़ा ई-मेल पता देना होगा। यह आवेदन करने में मात्र कुछ मिनट लगते हैं। इस टूल को शोधकर्ताओं, मानवाधिकार समूहों और खोजी पत्रकारों के लिए बनाया गया है।
अध्याय गाइड संसाधन
खोजी पत्रकारों के लिए गाइड: चुनावी रिपोर्टिंग की तैयारी कैसे करें- दूसरा अध्याय
सैनिक तख्तापलट होने या बहुदलीय चुनावों पर प्रतिबंध लगने से किसी लोकतंत्र का खत्म होना आसानी से दिख सकता है। लेकिन तानाशाही की ओर धीरे-धीरे बढ़ने वाले मौजूदा कदमों से लोकतंत्र पर खतरे की पहचान करना आसान नहीं है। अब कानूनी पहलुओं और आपातकाल की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थानों का क्षरण होने के सच को छुपाया जाता है।
अध्याय गाइड संसाधन
खोजी पत्रकारों के लिए चुनाव गाइड -तीसरा अध्याय: उम्मीदवारों की जांच
चुनावों के दौरान राजनेताओं की गुप्त संपत्ति और वित्तीय हितों को उजागर करने वाली खबरों का काफी महत्व होता है। राजनेता इन चीजों को छिपाने का प्रयास करते हैं जबकि मीडिया इन्हें सामने लाता है। राजनेताओं की गुप्त संपत्तियों को खोजने के नए तरीकों पर जीआईजेएन का नया टूलबॉक्स देखें। इन चीजों को ट्रैक करके मनी लॉन्ड्रिंग की जांच पर हमारी गाइड भी आपके लिए उपयोगी है।
अध्याय अध्याय गाइड संसाधन
खोजी पत्रकारों के लिए चुनाव गाइड: चौथा अध्याय – राजनीतिक दुष्प्रचार की जांच
खोजी पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण काम यह है कि गलत सूचना फैलाने से किसे लाभ हुआ, इसका पता लगे। इसके लिए ‘वी वेरिफाई ट्विटर एसएनए टूल’ का उपयोग करें। इस चुनावी गाइड के पहले अध्याय में हमने इस नए मुफ्त टूल की पूरी जानकारी दी है। इस टूल का उपयोग ट्विटर पर प्रचारित चुनावी दुष्प्रचार के पीछे व्यक्तियों को ट्रैक करने और ग्राफिक रूप से मैप करने के लिए किया जा सकता है। विशेषज्ञ इस टूल को गेम-चेंजर मानते हैं। इसके दो कारण हैं। यह सामग्री की तुलना में उपयोगकर्ताओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है। दूसरी विशेषता यह है कि इसका उपयोग करने के लिए पत्रकारों को किसी विशेष कौशल की आवश्यकता नहीं है। यह उपकरण उन संगठनों और वेबसाइटों का भी पता लगा सकता है, जो कुप्रचार अभियान से सबसे अधिक लाभान्वित होते हैं।