GIJC25 Kuala Lumpur, Malaysia, November 21 - 24, 2025
GIJC25 Kuala Lumpur, Malaysia, November 21 - 24, 2025

Image: GIJN

आलेख

जीआईजेएन का वैश्विक सम्मेलन इस साल नवंबर में मलेशिया में होगा

इस लेख को पढ़ें

14वां वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन – ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस यानि GIJC25  (जीआईजेसी25) शुक्रवार, 21 नवंबर से सोमवार, 24 नवंबर, 2025 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। गुरुवार, 20 नवंबर को एक प्री-कॉन्फ्रेंस दिवस होगा।

इसी तारतम्य में परंपरानुसार जीआईजेएन ने कॉन्फ्रेंस वेबसाइट gijc2025.org भी लॉन्च की है, जहां पत्रकार आगामी कार्यक्रम और मेजबान शहर के बारे में अधिक जान सकते हैं। इसके अलावा इसी वेबसाइट के माध्यम से आने वाले महीनों में – पैनल के लिए विचार सुझा सकते हैं, फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं, भाग लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और हमारे ग्लोबल शाइनिंग लाइट पुरस्कार के लिए अपनी प्रविष्टियों को भेज सकते हैं।

इस बार ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क (जीआईजेएन)का यह सम्मेलन मलेशिया के स्वतंत्र मीडिया आउटलेट मलेशियाकिनी की स्थानीय भागीदारी  में आयोजित हो रहा है।  मलेशियाकिनी 1999 से खोजी रिपोर्टिंग कर रहा है।

जीआईजेसी25 का सम्मेलन विश्वस्तरीय कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर (केएलसीसी) में होगा जो मलेशिया की राजधानी के केंद्र में स्थित है। यह सेंटर प्रसिद्ध पेट्रोनास टावर और लोकप्रिय केएलसीसी पार्क के बगल में स्थित है। 100 एकड़ के इस “शहर-भीतर-एक-शहर” वाले प्रांगण में मनोरंजन, भोजन और आवास के अनेकों विकल्प मौजूद हैं।

वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन खोजी पत्रकारों और संपादकों का दुनिया का सबसे सम्मेलन है। इस बार GIJC25 के रूप में यह 14वीं बार आयोजित हो रहा है। सम्मेलन में नवीनतम उपकरणों और तकनीकों, अत्याधुनिक कार्यशालाओं और व्यापक नेटवर्किंग और विचार-मंथन सत्रों पर प्रशिक्षण की सुविधा है।

फ़ोटो: मलेशियाकिनी एशिया में आयोजित होने वाले पहले वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन, जीआईजेसी25 का सह-आयोजक है।

जीआईजेएन के कार्यकारी निदेशक एमिलिया डियाज़-स्ट्रक ने कहा, “हमें मलेशियाकिनी के साथ मिलकर इस आयोजन को करने पर गर्व है। यह एक ऐसा संस्थान है जिसने अपनी पत्रकारिता और स्वतंत्रता के माध्यम से पत्रकारों की विभिन्न पीढ़ियों को प्रेरित किया है।” “प्रेस की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरों के दौर में, दुनिया में नागरिकों के लिए स्वतंत्र रिपोर्टिंग का महत्व और भी बढ़ जाता है। GIJC25 सभी क्षेत्रों के पत्रकारों के बीच और अधिक नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध करायेगा। इसमें वैश्विक खोजी पत्रकारिता समुदाय से सर्वश्रेष्ठ व्यावहारिक और उन्नत रिपोर्टिंग तकनीकों वाले सत्रों का आयोजन होगा। हम कुआलालंपुर में सभी से मिलने को उत्सुक हैं’’

मलेशियाकिनी के सह-संस्थापक प्रेमेश चंद्रन ने कहा, “पिछले 25 वर्षों से, मलेशियाकिनी की रिपोर्टिंग सत्ता के सामने सच बोलती रही है, और हमें उसी यात्रा को साझा करने वाले दुनिया के सबसे बड़े पत्रकारिता समुदाय की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है।” “मलेशिया एक बहुसांस्कृतिक देश है। हम सभी आगंतुकों से यहाँ रुकने और हमारी संस्कृति से रूबरू होने के लिए सभी का स्वागत करते हैं!”

जीआईजेसी25 के स्थानीय साझेदार, मलेशियाकिनी के सह-संस्थापक स्टीवन गन ने कहा, “दुनिया के इस हिस्से में अपना पहला वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन आयोजित करके, जीआईजेएन ने एक महत्वूर्ण संदेश दिया है।” “पत्रकार के रूप में हमारा काम सब को रौशनी दिखाना है।”

पिछले वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन ब्राजील, कनाडा, डेनमार्क, जर्मनी, नॉर्वे, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड और यूक्रेन सहित 10 देशों में आयोजित किए गए हैं। पिछला वैश्विक सम्मेलन, GIJC23, गोथेनबर्ग, स्वीडन में आयोजित किया गया था, और यह दुनिया में खोजी पत्रकारों की सबसे बड़ी एकल सभा थी, जिसमें लगभग 90 देशों के 2,100 से अधिक पत्रकार उपस्थित थे। (GIJC23 की कई प्रस्तुतियों, पैनलों और कार्यशालाओं पर गहराई से नज़र डालें।)

पिछले वर्षों की तरह, GIJC25 में हम अपने द्विवार्षिक ग्लोबल शाइनिंग लाइट अवार्ड विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे। यह उस खोजी पत्रकारिता के सम्मान में है जो धमकी, दबाव या गंभीर परिस्थितियों के बावजूद दुनिया भर में की जा रही है।

इसी तरह, जीआईजेसी25 में ग्लोबल साउथ और अन्य इलाक़ों के पत्रकारों को सम्मेलन में लाने के लिए एक फैलोशिप कार्यक्रम भी होगा। कॉन्फ़्रेंस फैलो को फ़ंडिंग देने से दुनिया भर में खोजी पत्रकारिता के माध्यम से स्थायी प्रभाव डालने में मदद मिल सकती है। दानकर्ता और सह-प्रायोजक जो इस आयोजन का समर्थन करना चाहते हैं, वे आयोजकों से gijc25@gijn.org पर संपर्क कर सकते हैं।

क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के तहत हमारे लेखों को निःशुल्क, ऑनलाइन या प्रिंट माध्यम में पुनः प्रकाशित किया जा सकता है।

आलेख पुनर्प्रकाशित करें


Material from GIJN’s website is generally available for republication under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International license. Images usually are published under a different license, so we advise you to use alternatives or contact us regarding permission. Here are our full terms for republication. You must credit the author, link to the original story, and name GIJN as the first publisher. For any queries or to send us a courtesy republication note, write to hello@gijn.org.

अगला पढ़ें

Simon Allison (left) and Christine Mungai of The Continent, speaking at a panel on covering investigations with a personal connection at a panel at AIJC25

व्यक्तिगत संबंधों को प्रभावित करने वाली खोजी ख़बरें कैसे करें?

अक्सर कहा जाता है कि जब पत्रकार का किसी कहानी से करीबी रिश्ता होता है, तो किसी व्यक्ति या संस्था से उसका व्यक्तिगत संबंध उसकी निष्पक्षता को प्रभावित कर सकता है।

The Peruvian investigative journalist Fabiola Torres discusses investigating the global pharamaceutical industry at GIJC25. Image: Zahid Hassan for GIJN

दवाइयों की दुनिया में प्रचलित एकाधिकार की जांच कैसे करें

वैश्विक बाजार के लगभग 90% हिस्से को तीन कंपनियां नियंत्रित करती हैं। इनके नाम हैं- नोवो नॉर्डिस्क, एली लिली और सैनोफी। उनके नए, एनालॉग संस्करण नए पेटेंट और उपकरण सुरक्षा की परतों के नीचे दबे हुए हैं। फैबियोला टॉरेस के अनुसार किसी पुरानी दवा के चारों ओर एक ‘नए पेटेंट की बाधा’  बना दी जाती है।

GIJC27 announcement VVOJ co-host, Netherlands

खोजी पत्रकारों का 15वाँ वैश्विक सम्मेलन नीदरलैंड में 2027 में होगा

VVOJ उन संस्थानों में से है जो न्यूज़रूम में इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दिलाने की वकालत करता है। संस्था का एक अन्य पुरस्कार “फ्लाइवील अवॉर्ड” विशेष रूप से उन संपादकों को सम्मानित करता है जो रिपोर्टरों को रोज़मर्रा की खबरों से समय निकालने और गहन जांच पर काम करने का अवसर देते हैं।