
जीआईजेएन का वैश्विक सम्मेलन इस साल नवंबर में मलेशिया में होगा
ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कांफ्रेंस यानि GIJC25 (जीआईजेसी25) शुक्रवार, 21 नवंबर से सोमवार, 24 नवंबर, 2025 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा।
ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कांफ्रेंस यानि GIJC25 (जीआईजेसी25) शुक्रवार, 21 नवंबर से सोमवार, 24 नवंबर, 2025 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा।
यह पुरस्कार विकासशील या परिवर्तनशील देशों में खतरनाक परिस्थितियों में की जाने वाली खोजी पत्रकारिता का सम्मान करते है। इस बार प्रविष्टियाँ इतनी अधिक थीं कि पुरस्कार निर्णायकमंडल ने दो अतिरिक्त परियोजनाओं को उत्कृष्टता के प्रमाण पत्र देने का फैसला किया
जीआईजेएन के निदेशक मंडल के अध्यक्ष ब्रैंट ह्यूस्टन ने कहा, “डेव ने जीआईजेएन को दुनिया भर में खोजी पत्रकारों के प्रशिक्षण और नेटवर्किंग के लिए प्रमुख संगठन के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” “उनके अथक प्रयासों के माध्यम से, हमने 90 देशों में 244 मीडिया से संबंधित गैर-लाभकारी संस्थाओं का एक संघ बनाया है जो न केवल विचारों, संसाधनों, कहानियों को साझा करते हैं बल्कि प्रणालीगत भ्रष्टाचार को उजागर करने तथा दुनिया को और बेहतर बनाने का जुनून रखते हैं।”
पिछले वर्षों की तरह, जीआईजेसी 2023 ग्लोबल साउथ और अन्य क्षेत्रों के पत्रकारों को सम्मेलन में लाने के लिए एक मजबूत फेलोशिप कार्यक्रम पेश करेगा। जो दाता और सह-प्रायोजक इस उच्च प्रभाव वाले आयोजन में सहयोग करना चाहते हैं, वे आयोजकों से hello@gijn.org पर संपर्क कर सकते हैं।
सम्मेलन का एक चौथाई भाग पूरी तरह से डेटा पत्रकारिता पर केंद्रित है। हम चर्चा और कार्यशालाओं के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेटा पत्रकारों को इकट्ठा कर रहे हैं।
सम्मेलन में दुनिया भर के उत्कृष्ट पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ अनेकों विषयों पर जानकारी साझा करेंगे। अनेक महाद्वीपों में फैले प्रतिभागियों के कारण सम्मेलन के पांचों दिनों को अलग-अलग टाइम ज़ोन के हिसाब से बाँटा गया है। सम्मेलन के उद्घाटन दिवस के दूसरे दिन मंगलवार, 2 नवंबर को अमेरिकी महाद्वीप के देशों से जुड़े पत्रकारों और विषयों की प्रमुखता रहेगी। अगला दिन 3 नवंबर बुधवार, यूरोप, अफ्रीका और अरब देशों के पर केंद्रित होगा। इसी तरह बृहस्पतिवार, 4 तारीख को एशिया और प्रशांत महासागर स्थित देशों के पत्रकार और विषय चर्चा के केंद्र बिंदु रहेंगे।
इस आलेख में अपनी खबर को पिच करना या बिक्री करने से अभिप्राय उसे प्रकाशित, प्रसारित करने के लिए मीडिया संस्थान को सहमत कराना है। किसी भी खोजी खबर को लिखने और उसके शोध तथा यात्रा इत्यादि में काफी समय और पैसा लगता है। इस व्यय के लिए मीडिया संस्थान को सहमत कराने की कोशिश पर यह आलेख केंद्रित है।