Image: GIJN
ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कांफ्रेंस के लिए फैलोशिप
वैश्विक खोजी पत्रकारिता सम्मेलन (जीआईजेसी) खोजी और डेटा पत्रकारों का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है। यह हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है। साल 2025 में यह सम्मेलन 20 से 24 नवंबर के बीच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। इस बार का सम्मेलन जीआईजेएन और मलेशियाकिनी की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है।
मलेशियाकिनी एक स्वतंत्र ऑनलाइन समाचार संस्था है जिसे पत्रकारिता में अपने योगदान के लिए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। मलेशिया की यह संस्था मीडिया परिदृश्य में प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और गहन रिपोर्टिंग के लिए जानी जाती है। इस बार सम्मेलन कुआलालंपुर के विश्व प्रसिद्ध कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा।
#GIJC25 के बारे में अधिक जानकारी और अपडेट के लिए हमारी कॉन्फ्रेंस वेबसाइट पर जाएँ।
#GIJC25 में 150 से अधिक सत्र होंगे जिनमें विशेषज्ञ वक्ता रहेंगे। इसके अंतर्गत अत्याधुनिक कार्यशालाएँ और पत्रकारों के लिए नेटवर्किंग के अनेकों अवसर होंगे। हम ऑनलाइन खोज तकनीकों, क्रॉस बॉर्डर रिपोर्टिंग, निर्वासित पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के लिए उपयोगी टूल्स और तकनीकों पर भी चर्चा करेंगे। हम उन शीर्ष पत्रकारों के अनुभवों को सुनेगें जिन्होंने बड़ी ताकतों के ख़िलाफ़ खोजी खबरें लिखने के लिए नए प्रयोग किए और आधुनिक प्रौद्योगिकी का अभिनव उपयोग विकसित किया। ऐसे पत्रकार जिन्होंने खोजी पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखते हुए और जोखिमों से जूझते हुए प्रेस स्वतंत्रता की विपरीत परिस्थितियों वाले वातावरण में काम किया है उन्हें सुनने का अवसर रहेगा। सम्मेलन के दौरान उपग्रहों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन और डेटा पत्रकारिता सहित अन्य विषयों के विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। यह सम्मेलन 100 से अधिक देशों के पत्रकार साथियों के साथ मेल-जोल, नेटवर्क बनाने और सहयोग करने का एक अनूठा अवसर भी होगा।
पिछली बार की तरह हम अपने प्रायोजकों और साझेदारों के सहयोग से इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए के लिए ग्लोबल साउथ के पत्रकारों के लिए फैलोशिप उपलब्ध करा रहे हैं। इस फैलोशिप में प्रतिस्पर्धा बहुत ज़्यादा रहती है इसलिए आपको यह विश्वास दिलाना होगा कि आप #GIJC25 द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले इस प्रशिक्षण का भरपूर उपयोग करेंगे।
फैलोशिप, वैश्विक सम्मेलन और जीआईजेएन के संबंध में अपडेट रहने के लिए, आप हमारे ईमेल न्यूज़लेटर, जीआईजेएन बुलेटिन की सदस्यता ले सकते हैं।
पात्रता मापदंड
- विकासशील या परिवर्तनशील देशों के पूर्णकालिक प्रिंट, ऑनलाइन, टेलीविजन, वीडियो, रेडियो, वृत्तचित्र और मल्टीमीडिया पत्रकार;
- खोजी या डेटा पत्रकारिता में अनुभव हो तो अच्छा;
- हम ग्लोबल साउथ के पत्रकारों और ऐतिहासिक रूप से कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों के पत्रकारों को प्राथमिकता देते हैं। पात्र देशों की पूरी सूची देखें। यदि आप सम्मेलन में भाग लेने के खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं और ऐसे देश से हैं जो इस सूची का हिस्सा नहीं है, तब भी आवेदन करें। फॉर्म के अंत में एडिशनल नोट्स वाले कालम में इस संबंध में अधिक जानकारी दें।
फैलोशिप के लिए आवश्यकताएँ
सम्मेलन के बाद अध्येताओं को या तो सीधे #GIJC25 से संबंधित एक कहानी/स्टोरी तैयार करनी होगी या #GIJC25 में आपके द्वारा प्राप्त ज्ञान के आधार पर अपने सहयोगियों या बड़े पैमाने पर पत्रकारिता समुदाय के सामने एक प्रस्तुति देनी होगी। विस्तृत दिशानिर्देश और उदाहरण यहां।
आपको अंग्रेजी के कामकाजी ज्ञान की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि सम्मेलन के सभी सत्र और कार्यशालाएं अंग्रेजी में आयोजित की जाएंगी। कृपया अपना फेलोशिप आवेदन अंग्रेजी में जमा करें।
GIJC25 पूर्ण फैलोशिप शामिल है
- कुआलालंपुर, मलेशिया के लिए आने-जाने का हवाई-जहाज़ किराया
- चार रातों के लिए होटल का कमरा
- कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और सम्मेलन स्थल के बीच परिवहन
- 20 नवंबर की शाम को कॉकटेल रिसेप्शन
- सम्मेलन के दिनों में नाश्ता (21-24 नवंबर)
- संपूर्ण सम्मेलन के दिनों में दोपहर का भोजन (21-23 नवंबर)
- 23 नवंबर की शाम को पुरस्कार समारोह रात्रिभोज
- सम्मेलन पंजीकरण शुल्क
हम अपने फैलोशिप कार्यक्रम के लिए यथासंभव अधिक से अधिक धनराशि इकट्ठा करने के लिए काम कर रहे हैं। पूर्ण फ़ेलोशिप के अलावा, GIJN कई उम्मीदवारों को आंशिक फ़ेलोशिप प्रदान करने में सक्षम हो सकता है। फॉर्म भरते समय, आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप आंशिक फ़ेलोशिप के लिए विचार किए जाने में रुचि रखते हैं।
नोट: फ़ेलोशिप में प्रति दिन का भत्ता, वीज़ा शुल्क और आपके निवास से आपके गृह देश के हवाई अड्डे के परिवहन का किराया शामिल नहीं है। यह एक प्रशिक्षण सम्मेलन है, और अध्येताओं से इन लागतों का भुगतान करने की अपेक्षा की जाती है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी, 2025। सफल अध्येताओं को 15 अप्रैल, 2025 तक ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
फैलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
आवेदनों की अधिक मात्रा के कारण, हम आपके आवेदन की स्थिति के बारे में आपको व्यक्तिगत रूप से अपडेट नहीं कर पाएंगे। कृपया पात्रता मानदंड, आवश्यकता दिशानिर्देश और आवेदन पत्र पढ़ने के लिए समय निकालें। यदि आपको उत्तर नहीं मिल रहा है, तो आप हमें fellowships@gijn.org. पर लिख सकते हैं।