आलेख

एशियाई पत्रकार अपनी खबरों की बेहतर मार्केटिंग कैसे करें? GIJN के दो वेबिनार

इस लेख को पढ़ें

एक पत्रकार को किसी महत्वपूर्ण खबर पर काम करते हुए कई हफ़्ते लग जाते हैं। इसके बावजूद अगर ज़्यादा लोगों तक उसकी खबर न पहुंचे, तो पत्रकार का निराश होना स्वाभाविक है। लेकिन गंभीरता से तैयार गई किसी शानदार खबर को स्मार्ट तरीके से व्यापक लोगों तक पहुंचाया जाए, तो इसका अधिकतम प्रभाव पड़ता है। इसीलिए सभी मीडिया संस्थानों  को यह सीखना बेहद जरूरी है कि वह कैसे अधिकतम लोगों पहुँचे । वह एक व्यापक पाठकवर्ग का निर्माण कैसे करे और उन्हें अपने साथ कैसे जोड़े।

वेबिनार में व्यापक स्तर पर पाठकों/दर्शकों को आकर्षित करने और उन्हें जोड़ने के लिए रणनीति संबंधी सुझावों पर चर्चा होगी। इस वेबिनार में इन विषयों के कई महत्वपूर्ण विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें मीडिया निवेश और विकास के क्षेत्र में दो दशकों का अनुभव रखने वाले एक रणनीतिकार शामिल होंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक दर्शकों को जोड़ने के एक विशेषज्ञ भी इसमें शामिल होंगे। साथ ही, खोजी खबरों के महत्वपूर्ण संस्थान चला रहे दो डिजिटल विशेषज्ञ भी इस वेबिनार का हिस्सा होंगे।

इस वेबिनार में व्यापक दर्शकों को जोड़ने संबंधी बुनियादी रणनीतियों और व्यवहारिक तरीकों पर चर्चा की जाएगी। चर्चा का विशेष केंद्र रहेंगे पाठक बढ़ाने के विभिन्न उपकरण जैसे – मल्टीमीडिया रणनीति और प्राथमिकता निर्धारण, मैट्रिक्स विश्लेषण, वेबसाइट टूल्स और टिप्स, सोशल मीडिया के प्रमुख बिंदु, प्रकाशन संबंधी सहयोग और साझेदारी।

यह वेबिनार 29 अप्रैल, गुरुवार को होगा। इसके अलावा, आप दूसरे दिन ओपन फोरम यानि खुले सत्र में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित हैं। इसमें आप अपने संगठन की रणनीतियों, योजनाओं और समस्याओं के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। यह 30 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समय) पर शुरू होगा। इसमें आप वक्ताओं के साथ आपके सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा कर सकते हैं। इस निशुल्क ओपन फोरम के लिए आपको अलग से पंजीकरण करना होगा। आप यहां पंजीकरण कर सकते हैं

वेबिनार के विशेषज्ञों का परिचय:

  • वाहू ध्यत्मिका टेंपो मीडिया समूह के प्रमुख प्रकाशन ‘टेंपो पत्रिका‘ के प्रधान संपादक हैं। उन्होंने टेंपो के डिजिटल न्यूज रूम में रूपांतर में मदद की। वह CekFakta.com की फंडिंग टीमों में शामिल थे, जो इंडोनेशिया का पहला फैक्ट-चेकिंग सहयोग मंच है। देश के एकमात्र व्हिसल-ब्लोअर प्लेटफॉर्म IndonesiaLeaks.id से भी उनका जुड़ाव रहा है।
  • गेम्मा बी. मेंडोजा  रैपलर की डिजिटल रणनीति प्रमुख हैं । वह डिजिटल मीडिया में बड़े डेटा अनुसंधान, तथ्य-जाँच, गलत सूचनाओं पर नियंत्रण और सामुदायिक कार्यशालाओं संबंधी विभिन्न कार्यों का नेतृत्व करती हैं। 2011 में उन्होंने अपना फेसबुक पेज Move.PH लॉन्च किया था। इसके जरिए उन्होंने पत्रकारिता और डेटा को नागरिक पहलकदमी से जोड़ने में सफलता पाई।
  • कोरेल लाहिरी मीडिया डवलपमेंट इन्वेस्टमेंट फंड, दक्षिण एशिया की कार्यक्रम निदेशक हैं। उन्होंने विभिन्न प्रमुख भारतीय मीडिया संगठनों में निवेश, रणनीति और संचालन संबंधी वरिष्ठ भूमिकाओं में काम किया। उन्होंने ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया और सीएनबीसी-टीवी18 में प्रमुख संपादकीय भूमिका भी निभाई है। साथ ही, उन्होंने कई डिजिटल कंपनियों को रणनीति, उत्पाद विकास और राजस्व जुटाने संबंधी परामर्श भी दिया है।
  • रोसालीन वारेन जीआईजेएन की डिजिटल आउटरीच निदेशक और सोशल मीडिया विशेषज्ञ हैं। वह पहले बजफीड न्यूज में वरिष्ठ समाचार रिपोर्टर थीं। उन्होंने गार्जियन, सीएनएन और बीबीसी में भी योगदान दिया है। उन्होंने मध्य अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में पांच साल तक रिपोर्टिंग की। 2017 में फोर्ब्स ने उन्हें यूरोपीय मीडिया में ’30 अंडर 30’ में नामित किया।

रॉस सेटलस इस वेबिनार के मॉडरेटर हैं। वह हांगकांग विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन केंद्र में एडजंक्ट प्रोफेसर हैं। उनका विषय डिजिटल मीडिया और उद्यमिता पर केंद्रित हैं। उनके पास एक सलाहकार और मीडिया विपणन कार्यकारी दोनों रूप में कार्य का अनुभव है। उन्होंने विज्ञापन और सामग्री पैकेज की मार्केटिंग और उत्पाद विपणन टीमों के साथ काम किया है।

जीआइजेएन के भावी कार्यक्रमों की जानकारी के लिए हमारा ट्विटर हैंडल @gijn, @gijnHin और न्यूजलेटर देखें।

 वेबिनार के लिए यहाँ साइन अप करें !

दिनांक:  29 अप्रैल 2021, गुरुवार
समय:
13.30 (दिल्ली)
14.00 (ढाका)
15.00 (बैंकॉक, जकार्ता, हनोई)
16.00 (हांगकांग, कुआलालमपुर, मनीला, बाली)
17.00 (टोक्यो)
18.00 (सिडनी)

ओपन फोरम के लिए यहां साइन अप करें!

दिनांक:  30 अप्रैल 2021, शुक्रवार
समय:

13.30 (दिल्ली)
14.00 (ढाका)
15.00 (बैंकॉक, जकार्ता, हनोई)
16.00 (हांगकांग, कुआलालमपुर, मनीला, बाली)
17.00 (टोक्यो)
18.00 (सिडनी)

क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के तहत हमारे लेखों को निःशुल्क, ऑनलाइन या प्रिंट माध्यम में पुनः प्रकाशित किया जा सकता है।

आलेख पुनर्प्रकाशित करें


Material from GIJN’s website is generally available for republication under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International license. Images usually are published under a different license, so we advise you to use alternatives or contact us regarding permission. Here are our full terms for republication. You must credit the author, link to the original story, and name GIJN as the first publisher. For any queries or to send us a courtesy republication note, write to hello@gijn.org.

अगला पढ़ें

The megayacht Eclipse, owned by Russian oligarch Roman Abramovich. Abramovich was forced to sell his ownership stake in the English football club Chelsea after Russia invaded Urkaine in early 2022, due to the billionaire's ties to Russian President Vladimir Putin. Image: Shutterstock

अमीरों के भ्रष्टाचार के नए तरीकों पर रिपोर्टिंग कैसे करें?

यह मत सोचिए कि सरकारी जानकारी हमेशा उपलब्ध रहेगी। जिस देश में लोकतंत्र के कमजोर होने का खतरा हो, वहां आपको अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए डेटा पत्रकारिता रणनीति का उपयोग करना चाहिए। रूस, कुछ अरब देशों और वेनेज़ुएला में ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं।

GIJC25 Program Sneak Peek

मलेशिया में होने वाले खोजी पत्रकारिता सम्मेलन की एक झलक

जीआईजेसी25 केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि खोजी पत्रकारिता का वैश्विक संगम है। यहाँ नई तकनीकों, सहयोगी प्रोजेक्ट्स और व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोर होगा। जो पत्रकार अपने काम को और गहराई व असरदार बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सम्मेलन एक अनोखा अवसर है।

Mill Media founder and editor Joshi Herrmann speaking at the 2025 CIJ Summer Conference in London. Image: GIJN

सफल स्थानीय खोजी मीडिया संगठन कैसे चलाएं?

सफल स्थानीय खोजी मीडिया संगठन चलाना आसान नहीं है। दिलचस्प खबरों के मामले में स्थानीय समाचार संगठनों की रैंकिंग अक्सर निचले पायदान पर होती है। ट्रेनों के विलंब से चलने और किसी की बिल्ली लापता होने जैसे स्थानीय समाचारों का अपना अलग महत्व है। लेकिन ऐसी खबरों के भरोसे आप बहुत आगे नहीं जा सकते। ऐसी खबरों के आधार पर आपको पुलित्ज़र जैसे बड़े पुरस्कार मिलने की संभावना कम है।