आलेख

GIJN में सदस्यता

ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क की सदस्यता खोजी पत्रकारिता और डेटा जर्नलिज्म के क्षेत्र में काम कर रहे गैर-सरकारी संगठनों, गैर-लाभ की संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों या उनके समकक्ष संगठनों के लिए है। सदस्यता के लिए केवल वही संस्थाएं पात्र होंगी जो किसी न किसी रूप से खोजी पत्रकारिता और डेटा जर्नलिज्म से जुड़ी हों। शासकीय संस्थाएं सदस्यता नहीं ले सकेंगी इसी तरह व्यक्तिगत स्तर पर पत्रकार और लाभ कमाने वाले संस्थान सदस्यता नहीं ले सकेंगे। हालांकि नेटवर्क सभी क्षेत्रों के खोजी पत्रकारों को सहयोग करने से पीछे नहीं हटेगा।

जनहित और सामाजिक न्याय के मुद्दे को उजागर करने वाली किसी खबर को जब व्यवस्थित तरीके से गहन पड़ताल और सार्वजनिक अभिलेखों तथा उपलब्ध आंकड़ों के आधार लिखा जाए तब उसे खोजी पत्रकारिता या इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के रूप में परिभाषित किया जाता है। ज्यादा जानने के लिए GIJN Resource Center को देखें।

GIJN में सदस्यता, आवेदन और उसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंज़ूरी कर बाद ही दी जाती है। सामान्य रूप से GIJN के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग साल में तीन बार होती है। यदि आपको लगता है की आपकी संस्था सदस्यता के लिए निश्चित अर्हताएं पूरी करती है तो इस पृष्ठ के अंत में दिए गए फार्म को भरें।

GIJN की सदस्यता के लिए गैर-लाभ की संस्थाएं जैसे स्वयंसेवी संगठन, ट्रस्ट, एनजीओ, शैक्षणिक संस्थाएं, विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता विभाग या समकक्ष संस्थाएं पात्र होंगी। वर्तमान में GIJN के 80 देशों में 203 संगठन सदस्य हैं।

GIJN की सदस्यता इनके लिए उपलब्ध है 

खोजी पत्रकारों के वे समूह जो रिपोर्टरों के संगठन या नेटवर्क के रूप में इकट्ठा हैं वह संगठन या संस्थाएं जो मौलिक इन्वेस्टिगेटिव रिर्पोटिंग स्वयं करते हैं या उन्हें स्पॉन्सर करते हैं, जिससे कि वे उनके स्वयं के प्रकाशन प्लेटफार्म पर या किसी सहयोगी मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित या प्रसारित हो सकें।  ऐसे समूह, सेंटर या संस्थाएं जो खोजी पत्रकारों को प्रशिक्षण देने का कार्य अपनी मुख्य गतिविधि के रूप में करते हों।

संभावित सदस्यों को उनके द्वारा इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के क्षेत्र में आयोजित ट्रेनिंग, प्रमोशन, सहयोग, रिपोर्टिंग, प्रकाशन या प्रसारण के कार्य के प्रमाण उपलब्ध कराना होंगे।  यह जानने के लिए की संस्था एक सतत चलने वाली संस्था है इसके लिए अपने रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र, पूर्णकालिक स्टाफ की सूची, बजट की रूपरेखा, वेबसाइट और सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के प्रमाण बताना होंगे।

GIJN में बतौर सदस्य शामिल होने के लिए कोई फीस या शुल्क नहीं है। सदस्य संगठनों से अपेक्षा की जाती है कि वह GIJN में सक्रिय रुप से हिस्सेदारी करते हुए पत्रकारिता के प्रोफेशनल एवं उच्च मानदंडों का पालन करेंगे। उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी पत्रकारिता में  शुद्धता (सटीकता), स्वतंत्रता, पारदर्शिता एवं बराबरी के सिद्धांतों का पालन करेंगे। सदस्य संगठन हर दो वर्ष में होने वाली Global Investigative Journalism Conference में अपने स्टाफ को भेज कर नेटवर्क का सहयोग करेंगे।

वे सभी सदस्य जो अब सक्रिय नहीं हैं या पत्रकारिता तथा नॉनप्रॉफिट संस्थाओं के मैनेजमेंट में पालन किये जाने वाले उच्च आदर्शों की प्रतिपूर्ति नहीं करते, उनकी सदस्यता संचालक मंडल द्वारा वोटिंग करके समाप्त की जा सकती है।

GIJN सदस्य होने पर

संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव में वोटिंग का अधिकार तथा ग्लोबल कॉन्फ्रेंस के स्थान चयन में वोटिंग। GIJN की कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप और हेल्पडेस्क में विशेष वरीयता। सहयोग राशि एवं फंड प्राप्त करने, सतत सक्रिय रहने, रिपोर्टिंग एवं नवीन टेक्नालॉजी के संबंध में निशुल्क सलाह।  अनेकों भाषाओं में सदस्य संगठन के काम का प्रमोशन। डिस्काउंट पर या निशुल्क सॉफ्टवेयर।  अंतरराष्ट्रीय स्तर के खोजी पत्रकारों के ग्लोबल नेटवर्क में हिस्सेदारी करने का अवसर।  जब सदस्यों पर संकट आए तब आपस में सहयोग करना।

GIJN क्या करता है

खोजी पत्रकारिता और डेटा जर्नलिज़्म की विधा पर मार्गदर्शिकाएँ, टिप-शीट, नए वित्तीय और रिपोर्टिंग मॉडल, सुरक्षा और वैधानिक विषयों पर नवीनतम और आधुनिक परिवर्तनों पर लेखों का प्रकाशन। वर्ष 2018 में हमने 272 लेखकों/पत्रकारों के 385 लेख/खबरें सात भाषाओं में प्रकाशित किए। खोजी पत्रकारों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए ऑनलाइन तथा व्यक्तिगत तरीके से आपसी मेलजोल को बढ़ावा देना। यह कार्य 80 देशों के 203 संगठनों के माध्यम से हो रहा है। हर 2 वर्ष में वैश्विक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पत्रकारिता सम्मेलन का आयोजन। GIJN ने साल 2001 से अब तक 140 देशों के 8000 पत्रकारों को एक साथ लाने का काम किया है।  हर 2 वर्ष में एक बार एशियन इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस का आयोजन तथा अफ्रीका, लैटिन अमेरिका एवं विश्व के अन्य इलाकों में क्षेत्रीय सम्मेलनों और वर्कशॉप के आयोजन में सहयोग। विश्व भर के पत्रकारों के लिए इन्वेस्टिगेटिव टूल्स और तकनीकों का प्रशिक्षण। इस तरह के प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित होने वाली वर्कशॉप, सेमिनार, प्रबोधन, ऑनलाइन वीडियो और वेबिनार के माध्यम से किए जाते हैं। प्रतिदिन दर्जनों सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से 8 भाषाओं में खोजी पत्रकारों के लिए विभिन्न उपयोगी सामग्री का वितरण। खोजी पत्रकारिता के संबंध में प्रतिदिन नवीनतम लेखों और जानकारियों का प्रकाशन। हमारी वेबसाइट जो 120 से अधिक देशों में प्रतिदिन देखी जाती है उस पर इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग से संबंधित खबरें, नए मॉडल, भविष्य की रिपोर्टिंग, इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के टिप्स और टूल्स इत्यादि प्रकाशित किए जाते हैं। हमारे बहुभाषी रिसोर्ट सेंटर में हजारों टिप-शीट, कैसे करें – गाइड, रिपोर्टिंग पर वीडियो, फैलोशिप, अवार्ड, फंडिंग और नेटवर्किंग जैसे अनेकों विषयों पर जानकारी उपलब्ध है। एक हेल्प-डेस्क के माध्यम से इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म से जुड़े प्रश्नों के उत्तर 100 से अधिक विषय-विशेषज्ञ समय-समय पर देते हैं। नॉनप्रॉफिट संस्थाओं, सिक्योरिटी, डाटा एवं अन्य संबंधित विषयों पर हमारे विशेषज्ञ जानकारी उपलब्ध कराते हैं। स्थापना से लेकर अब तक 8500 से ज्यादा इस तरह के प्रश्नों का समाधान किया जा चुका है। पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम प्रयोग और नवाचारों के संबंध में प्रतिवर्ष 50 से अधिक आयोजन। हर 2 वर्ष में एक बार “ग्लोबल शाइनिंग लाइट अवार्ड” किसी ऐसे खोजी पत्रकार को प्रदान किया जाता है जो मुश्किल हालातों में काम कर रहे हैं। अपने सदस्य संगठनों के कामों के प्रमोशन के अलावा सदस्यों को  संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव में वोटिंग का अधिकार कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप और हेल्पडेस्क में विशेष वरीयता, डिस्काउंट या निशुल्क सॉफ्टवेयर एवं जब सदस्यों पर संकट आए तब सहयोग करना।

GIJN का सदस्य बनने के लिए आवेदन 

क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के तहत हमारे लेखों को निःशुल्क, ऑनलाइन या प्रिंट माध्यम में पुनः प्रकाशित किया जा सकता है।

आलेख पुनर्प्रकाशित करें


Material from GIJN’s website is generally available for republication under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International license. Images usually are published under a different license, so we advise you to use alternatives or contact us regarding permission. Here are our full terms for republication. You must credit the author, link to the original story, and name GIJN as the first publisher. For any queries or to send us a courtesy republication note, write to hello@gijn.org.

अगला पढ़ें

Website code metadata analysis tool

रिपोर्टिंग टूल्स और टिप्स

वेबसाइट सामग्री की जांच में उपयोगी है ‘इन्फॉरमेशन लॉन्ड्रोमैट’

वेबसाइट विश्लेषण के लिए Information Laundromat सबसे नया, दिलचस्प और मुफ्त टूल है। जॉर्ज मार्शल फंड के अलायंस फॉर सिक्योरिंग डेमोक्रेसी – (एएसडी) ने यह टूल विकसित किया है। यह सामग्री और मेटाडेटा का विश्लेषण कर सकता है।

pile of crumpled dirty money laundering

मनी लॉन्ड्रिंग के नए ट्रेंड जिन पर पत्रकार नज़र रख सकते हैं

मनी लॉन्ड्रिंग को रिश्वतखोरी या टैक्स-चोरी जैसे अन्य वित्तीय अपराधों के साथ न जोड़ें। मनी लॉन्ड्रिंग एक विशेष अपराध है। इसके संबंध में ओसीसीआरपी की परिभाषा पर ध्यान दें। इसमें कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग का मतलब अवैध रूप से प्राप्त धन की उत्पत्ति को छिपाना है। इसके लिए विदेशी बैंकों अथवा वैध व्यवसायों से जुड़े हस्तांतरण जैसे तरीके अपनाए जाते हैं।

गूगल शीट्स का उपयोग कैसे करें पत्रकार

सूचना के अधिकार के जरिए भी काफी डेटा मिलते हैं। इनका विश्लेषण करने में स्प्रेडशीट काफी उपयोगी है। इसे जानना एक महत्वपूर्ण कौशल है। इससे आपको भारी-भरकम डेटा में संभावित खबरें निकालने में मदद मिलती है। स्प्रेडशीट का उपयोग करके आप पाठकों के लायक मनपसंद प्रस्तुति कर सकते हैं।