आलेख

अनुदान और फैलोशिप

2021 ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस इस साल 01 से 05 नवंबर के बीच पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। दो वर्षों के अंतराल पर होने वाली यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस खोजी पत्रकारिता में होने वाले नए परिवर्तनों और नए आयामों पर केंद्रित होगी। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रायोगिक पैनल-डिस्कशन, वर्कशॉप इत्यादि आयोजित किए जाएंगे। फील्ड पर काम कर रहे उत्कृष्ट और चर्चित पत्रकार डाटा एनालिसिस, ऑनलाइन रिसर्च और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। जीआईजेएन वर्ष 2001 से अब तक 8000 से ज्यादा रिपोर्टरों को प्रशिक्षित कर चुका है जो अलग-अलग देशों में खोजी पत्रकारिता के माध्यम से उत्कृष्ट पत्रकारिता का झंडा ऊंचा किए हुए हैं।

इस साल की ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस (#GIJC21) में वैश्विक शेड्यूल के अंतर्गत भौगोलिक क्षेत्र और महाद्वीपों के हिसाब से कार्यक्रमों की रूपरेखा सृजित की गई है। इसके अंतर्गत दर्जनों संवाद और कार्यशालाएं विभिन्न भाषाओं में अनुवादित होंगी। इस सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों को आपस में संबंध कायम करने तथा नेटवर्क बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे।

GIJC21 के पांच दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में प्रविष्टि का शुल्क मात्र $100 है। लेकिन किसी कारणवश आप यह शुल्क वहन नहीं कर पा रहे हैं तो, जीआईजेएन विकासशील और परिवर्तनशील देशों के चुनिंदा पत्रकारों को फैलोशिप प्रदान करेगा। हम अपने प्रायोजकों के सहयोग से कुछ आवेदकों का शुल्क इसके अंतर्गत माफ करेंगे। इसके लिए आपको केवल हमें इस बात के लिए आश्वस्त करना होगा की आप जीआईजेएन के इस सम्मेलन से प्राप्त प्रशिक्षण और अनुभव को आगे खोजी पत्रकारिता के विकास में उपयोग करेंगे। जीआईजेएन फैलोशिप के विजेताओं को सितंबर के अंत में ई-मेल से सूचित करेगा।

 

फैलोशिप के लिए योग्यता

+ यह फैलोशिप विकासशील और परिवर्तनशील देशों के पूर्णकालिक प्रिंट, ऑनलाइन, टेलीविजन, वीडियो, रेडियो या मल्टीमीडिया पत्रकारों के लिए खुली है। वे, अंशकालिक पत्रकार जिनका मूल कार्य पत्रकारिता है वह भी आवेदन कर सकते हैं। वह देश जहां के पत्रकार आवेदन कर सकते हैं उसकी पूरी लिस्ट यहां देखें।

+ आवेदन करने वाले पत्रकारों के लिए खोजी या डेटा पत्रकारिता का अनुभव अतिरिक्त योग्यता है, हम ऐसे पत्रकारों का स्वागत करते हैं।

+ आवेदन करने वाले पत्रकारों के लिए अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है। उनके पास पैनल डिस्कशन और कार्यशालाओं में उपयोग की जाने वाली अंग्रेजी की बातचीत समझने की क्षमता होना चाहिए।

चयनित उम्मीदवारों के लिए GIJC21 में पाँचो दिनों के कार्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश मिलेगा तथा बाद में सम्मेलन के वीडियो, आवश्यकता पड़ने पर, देखने की सुविधा होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2021 है। चयनित पत्रकारों को ईमेल से सूचना सितंबर 2021 के अंत में दी जाएगी।

आवेदनों की अधिक संख्या होने के कारण हम प्रत्येक आवेदक को व्यक्तिगत तौर पर उनके आवेदन की स्थिति के बारे में नहीं बता पाएंगे। कृपया आवेदन की मार्गदर्शिका और फार्म को ध्यान से पढ़ें। यदि आपको अपने किसी प्रश्न का उत्तर ना मिले तो आप हमें लिख सकते हैं fellowships@gijn.org

फैलोशिप और सम्मेलन की अद्यतन जानकारी तथा जीआईजेएन में उपलब्ध अन्य अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करें।

क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के तहत हमारे लेखों को निःशुल्क, ऑनलाइन या प्रिंट माध्यम में पुनः प्रकाशित किया जा सकता है।

आलेख पुनर्प्रकाशित करें


Material from GIJN’s website is generally available for republication under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International license. Images usually are published under a different license, so we advise you to use alternatives or contact us regarding permission. Here are our full terms for republication. You must credit the author, link to the original story, and name GIJN as the first publisher. For any queries or to send us a courtesy republication note, write to hello@gijn.org.

अगला पढ़ें

Seven people and a dog are illustrated in watercolour standing against a light blue background, in a variety of poses but all intently looking at their mobile phones. They are coloured in blue with yellow detail, and cast blue shadows. Their phones are all connected via a web like network in the air, showing various connection points. The image is portrait shape and allows space for text in the top left hand corner.

साइबर सुरक्षा: आठ गलतियों से बचें पत्रकार

मीडिया में व्हाट्सएप का बहुत इस्तेमाल होता है। पत्रकार इसका उपयोग अपने पाठकों से जुड़ने के साथ ही स्रोतों से जुड़ने के लिए भी करते हैं। व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है। इसलिए केवल मूल प्रेषक और अंतिम प्राप्तकर्ता ही संदेश देख सकता है। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फ़ाउंडेशन की निगरानी आत्मरक्षा (एसएसडी)  गाइड के अनुसार व्हाट्सएप और उसकी मूल कंपनी मेटा की गोपनीयता नीतियां चिंताजनक हैं।

whistleblower support journalist

व्हिसल ब्लोअर, पत्रकार और वकील एक दूसरे के मददगार क्यों कहलाते हैं

आम तौर पर मीडिया का पूरा ध्यान व्हिसल ब्लोअर पर केंद्रित करता है। लेकिन उनके मददगार की अक्सर अनदेखी हो जाती है। जबकि ऐसे मददगारों का समर्थन काफी महत्वपूर्ण होता है। खासकर ऐसे युग में, जब दुनिया भर में सच बोलने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।

A 2019 protest in southern Africa against gender-based violence. Image: Shutterstock

यौन अपराधियों को बचाने वाले सिस्टम पर कैसे रिपोर्टिंग करें

अपनी जांच के लिए सबसे उपयोगी जानकारी कहां मिलेगी? इसके लिए आपको यह पता लगाना होगा कि कहां खोजना है। थॉम्पसन कहते हैं- “परिकल्पना के बारे में सोचें। जानकारी कहां से एकत्र की जाएगी? यह कहां होगी?“

जैसे, यौन हिंसा के अपराधों से जुड़ी जानकारी कहां मिलेगी? इसके लिए मेडिकल रिकॉर्ड, पुलिस रिपोर्ट, मानसिक स्वास्थ्य सहायता डेटा से जानकारी मिल सकती है। सोशल मीडिया में पीड़ितों ने अपनी कहानी सुनाई होगी। हम जानकारी के ऐसे स्रोतों का चयन करें, जिन्हें बुद्धिमानी से जुटाया गया है।

people walking along bridge across the Thames River in London

रिपोर्टिंग टूल्स और टिप्स सुरक्षा और बचाव

जासूसी का शिकार होने से कैसे बचें पत्रकार?

हमारे समूह के दो पत्रकारों के एक जोड़े के साथ भी दिलचस्प मामला हुआ। लंबे दुपट्टे वाला एक युवक उनका पीछा कर रहा था। जबकि ऐसा लग रहा था वह किसी काम से बैंक जा रहा है। एक और बात यह है कि यह एक बूढ़ा, गंदा स्पॉटर था जिसे किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में एमआई6 एजेंट के रूप में नहीं लिया गया होगा।