
समाचार और विश्लेषण
खोजी महिला पत्रकारों के लिए नौ सुझाव
महिलाएं स्वाभाविक तौर पर अपने अनुभवों को साझा करने, आपसी सहयोग करने, नेटवर्किंग बनाने और एक-दूसरे की भावनों को समझने की दिशा में ज्यादा अच्छा काम कर सकती हैं।
महिलाएं स्वाभाविक तौर पर अपने अनुभवों को साझा करने, आपसी सहयोग करने, नेटवर्किंग बनाने और एक-दूसरे की भावनों को समझने की दिशा में ज्यादा अच्छा काम कर सकती हैं।
जीआईजेएन ने अपने एक लेख में खोजी पत्रकारिता से जुड़े कई अहम बिंदुओं और तकनीकों को साझा किया था, जिन्हें इस्तेमाल करना आमतौर पर खोजी पत्रकारों को काफी पसंद होता है। इसमें खोजी पत्रकारिता की ऐसी कई तकनीकें हैं जो पत्रकारों को आसानी से हाथ न आने वाले स्रोतों और डेटा तक पहुंचने में मदद करती हैं।
इस आलेख में अपनी खबर को पिच करना या बिक्री करने से अभिप्राय उसे प्रकाशित, प्रसारित करने के लिए मीडिया संस्थान को सहमत कराना है। किसी भी खोजी खबर को लिखने और उसके शोध तथा यात्रा इत्यादि में काफी समय और पैसा लगता है। इस व्यय के लिए मीडिया संस्थान को सहमत कराने की कोशिश पर यह आलेख केंद्रित है।
रूस में ऐलेक्सी नवलनी अपने संगठन एंटी-करप्शन फ़ाउंडेशन (FBK) के माध्यम से बड़े नेताओं और सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों के भ्रष्टाचार को उजागर करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक गुप्त महल का अपनी खोजी पत्रकारिता के माध्यम से रहस्योद्घाटन किया। ‘अ पैलेस फॉर पुतिन’ नामक इस वीडियो को यूट्यूब पर 11 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस खोजी वीडियो के कारण नवलनी और उनकी टीम दुनिया में खोजी पत्रकारिता की मिसाल बन चुकी है।